Loading election data...

दरभंगा को हरा पूर्वी चंपारण बना विजेता

राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर - 14 बालक के तीसरे दिन हुए चार मैच सहरसा . खेल विभाग बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 6:37 PM
an image

राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर – 14 बालक के तीसरे दिन हुए चार मैच सहरसा . खेल विभाग बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-14 बालक के तीसरे दिन मंगलवार को स्टेडियम में पहला मैच दरभंगा बनाम पूर्वी चंपारण के बीच खेला गया. दरभंगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 11 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाये. जबाव में उतरी पूर्वी चंपारण की टीम ने 6.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाकर नौ विकेट से जीत हासिल की. जिसमें पूर्वी चंपारण के बल्लेबाज राजीव ने 26 व सत्यम ने 13 रनों का योगदान दिया. मैन ऑफ द मैच युवराज सिंह को जिला खेल पदाधिकारी शैलेंद्र चौधरी ने दिया. दूसरा मैच नालंदा बनाम पूर्णियां के बीच खेला गया. जिसमें पूर्णियां ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. जिसमें नालंदा ने 11 ओवर में पांच विकेट पर 67 रन बनाये. जिसमें बल्लेबाज प्रियांशु ने 14 रन, विराट यादव 11, सौरभ कुमार ने 16 रनों का योगदान दिया. पूर्णियां के गेंदबाज आनंद मीत, मयंक ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में उतरी पूर्णियां की टीम 11 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 65 रन ही बना सकी. जिसमें बल्लेबाज अंकुर 16, रौशन ने नौ रनों का योगदान दिया. परिणाम स्वरूप नालंदा ने दो रन से मैच जीत लिया. पटेल मैदान में पहला मैच सिवान बनाम कैमूर के बीच खेला गया. जिसमें कैमूर ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया. सिवान ने निधारित 11 ओवरों में सभी विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर 11 रनों से कैमूर को हराया. कैमूर 11 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 72 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच सिवान के तेजप्रताप को मिला. पटेल मैदान में दूसरा मैच शेखपुरा बनाम भोजपुर के बीच खेला गया. टॉस जीत कर भोजपुर ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. वहीं शेखपुरा सभी विकेट के नुकसान पर 11 ओवरों में 43 रन ही बना सकी. जवाब में उतरी भोजपुर ने नौ ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 47 रन बना सात विकेट से जीत दर्ज की. स्टेडियम में अंपायर के रूप में बीसीए पैनल के राज्यस्तरीय अंपायर रजनीश कुमार, दीपक कुमार, राघव कुमार एवं पटेल मैदान में रवि कुमार, मनोहर कुमार ने अंपायर की भूमिका निभाई. प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में सुदय कुमार, शाहीन अख्तर, शारीरिक शिक्षक रौशन कुमार सिंह, प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रमोद कुमार झा, सैयद सभी अहमद, शशिभूषण, मनोरंजन कुमार सिंह, चंद्रशेखर खां, नीतीश कुमार, सूरज कुमार, मृत्युंजय कुमार, विजय झा, हरेंद्र नारायण सिंह, आनंद झा, अमित कुमार अमर, जितेंद्र कुमार, तुषार कात्यायन, राजकिशोर गुप्ता, महेश कुमार, अमिंद्र कुमार अमर, शंकर पंडित, सन्नी सिंह, हरेंद्र साह सहित अन्य ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version