दरभंगा में ठनका की चपेट में आने से पशुपालक की मौत

बिरौल, दरभंगा. अकबरपुर बेंक गांव में शुक्रवार की सुबह बारिश के दौरान वज्रपात से अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वार्ड सदस्य संतोष आचार्य के 62 वर्षीय पिता

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:09 AM

बिरौल, दरभंगा. अकबरपुर बेंक गांव में शुक्रवार की सुबह बारिश के दौरान वज्रपात से अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वार्ड सदस्य संतोष आचार्य के 62 वर्षीय पिता कमलेश आचार्य के रूप में हुई है. बताया जाता है कि कमलेश आचार्य सुबह भैंस चराने चौर गये थे. इसी बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से कमलेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी मिलते ही परिजन चौर की ओर दौड़े. शव को घर ले जाया गया. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना सीओ आदित्य शंकर व थाना को दी गयी. सीओ ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपये की सहायता राशि मृतक के आश्रित को जल्द ही दी जाएगी. मानसून की पहली बारिश ने गांव में खुशी के बजाय गम का माहौल बना दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version