चंडीगढ़ से संतरा लोड करके डिलेवरी करने आया था चालक वाहन एक ही जगह पर रुके होने पर खोजते हुए पहुंचे परिजन वाहन के इंजन में लगी थी पिकअप की चाबी घटनास्थल से एफएसएल की टीम ने जुटाए साक्ष्य प्रतिनिधि, मनियारी एनएच-28 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को मौसमी लोड पिकअप की खलासी वाली सीट पर एक युवक का संदेहास्पद स्थिति में शव मिला़ देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एसआइ अभिषेक कुमार ने मामले की जांच की. शव वाहन की खलासी वाली सीट पर था़ सिर नीचे झुका हुआ था़ शव से काफी दुर्गंध आ रही थी. चेहरा सूजने से पहचान में काफी परेशानी हो रही थी. इसी बीच जीपीएस लोकेशन के आधार पर पिकअप की खोजबीन करते पहुंचे परिचितों ने पुलिस को बताया कि उक्त व्यक्ति (मृतक) पिकअप वाहन का चालक है़ वह चंडीगढ़ से संतरा लोड करके डिलेवरी करने निकला था. वाहन काफी देर से एक ही जगह पर रुके होने का संकेत मिलने पर हम सभी खोजते हुए यहां पहुंचे हैं. मृत चालक की पहचान पंजाब के जिला तरणतारण के गोविंदवाल थाना क्षेत्र के भोजवली गांव निवासी जसवंत सिंह के पुत्र श्रवण सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य लिया. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि लुटेरों ने लूटपाट के दौरान चालक की हत्या कर खलासी सीट पर बैठा दिया था. कही सुनसान जगह पर शव को ठिकाने लगाने की तलाश में थे़ वहीं वाहन में लगी जीपीएस संकेत का अनुभव होने पर पेट्रोल पंप पर वाहन छोड़कर फरार हो गया. एसआइ अभिषेक कुमार ने बताया कि जीपीएस लोकेशन से पहुंचे परिचितों से उसकी पहचान पंजाब निवासी पिकअप चालक के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मृत चालक के परिजनों को दे दी गयी है़ घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किया है़ पुलिस भी छानबीन कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के मेडिकल भेज दिया गया है. फोटो :- घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है