गोविंदगंज. जितवारपुर गांव स्थित माई स्थान पर सोमवार से आयोजित होने वाले दस दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के उपलक्ष्य में रविवार को कलश यात्रा निकाली गई. यात्रा में शामिल सैकड़ों कन्याओं ने अपने माथे पर कलश लेकर गाजे बाजे के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण का जयघोष करते हुए गोविंदगंज के नारायणी घाट निकल पड़े. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर गांव का भ्रमण करते हुए नारायणी घाट पहुंच पूजन उपरांत भक्तों व कन्याओं ने जलबोझी कर पुनः देवी स्थान पहुंची. देवी स्थान से यात्रा निकलने पर गांव के चौक चौराहों पर कलश यात्रा देखने के लिए सड़क के दोनो तरफ लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा था. जल लेकर लौटने के उपरांत यज्ञाचार्य मदन मोहन नाथ शास्त्री ने प्रधान यजमान प्रमोद मिश्र के साथ पूजा कार्य आरंभ कर दी. उक्त महायज्ञ में पधारे मनमोहन दास,राघव दास, महाराज लाल बाबा व अन्य संत महात्मा द्वारा प्रवचन, रामलीला का आयोजन किया गया है. साथ ही यज्ञ में खेल तमाशा व मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. यज्ञ को सफल बनाने में अध्यक्ष झुना सिंह, उपाध्यक्ष बृजेश मिश्र, सचिव सतीश भगत, राम अयोध्या यादव, जिप सदस्य पप्पू रंजन मिश्र, नीतेश्वर मिश्र, चंद्रभूषण पाठक, बाबू मिश्र, सतीश भारद्वाज सहित अन्य ग्रामीण व भक्त जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है