दस लाख सरकारी नौकरी का वादा करेंगे पूरा:डिप्टी सीएम
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एनडीए गठबंधन से भाजपा उम्मीदवार राज भूषण चौधरी के नामांकन में पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम ने लालू परिवार पर आरोप लगाया कि
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एनडीए गठबंधन से भाजपा उम्मीदवार राज भूषण चौधरी के नामांकन में पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम ने लालू परिवार पर आरोप लगाया कि यह लोग मतदाता को डरा कर वोट लेते है, जबकि एनडीए काम करके जनता से वोट मांगती है. क्लब मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि विधानसभा का चुनाव अगले साल है. हम वादा करते है कि दस लाख सरकारी नौकरी देने के बाद ही जनता के बीच वोट मांगने आएंगे. प्रभु राम का मंदिर बन गया है. अब सीतामढ़ी में सीता मैया का भव्य मंदिर बनेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले दस साल में हुए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि देश ताकतवर बन गया है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवें नंबर पर है. उम्मीद है कि 2029 से पहले हम तीसरी शक्ति के रुप स्थापित हो जाएंगे. 2047 के विकसित भारत का सपना पूरा करने की तैयारी चल रही है. बगैर किसी का नाम लेते हुए कहा कि कुछ लोग ललटेनिया पार्टी के साथ चले गए है. उनका फैसला जनता कर देगी.लालू यादव हमेशा से आरक्षण के विरोधी रहे है. सत्ता को परिवार में रखने के लिए जनता को बरगला रहे है.हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि विपक्ष खिचड़ी की तरह है. इनकी नियत व नीति साफ नहीं है. इनको समझ लेना चाहिए कि फिलहाल पीएम का पद खाली नहीं है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश बहुत आगे निकल चुका है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि उनके पास विजन नहीं है. जनता विकास चाहती है. यह काम पीएम के नेतृत्व में एनडीए सरकार कर रही है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव के हाल के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अपनी हार देख घबराहट की स्थिति में है. कुछ भी बोल रहे है. जनता सब कुछ समझ रही है. सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने किया. इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, हरि सहनी, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, औराई विधायक रामसूरत राय, विधायक राजू सिंह, प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, राजेश वर्मा, एमएलसी दिनेश सिंह, लोजपा (रामविलास )के जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही, रामबाबू कुशवाहा, जदयू महानगर अध्यक्ष अनुपम अजय सिंह, संजय पासवान, रामेश्वर कुशवाहा, बेबी कुमारी, देवांशु किशाेर, मनीष कुमार,भगवान लाल सहनी, भगवान लाल महतो, अजय सिंह, विवेक कुमार, केपी पप्पू, प्रभात किरण, गीता राम, अजय कुशवाहा, अम्बरीश कुमार, नीलम साहनी, धर्मेंद्र साहू, सचिन कुमार, प्रभु कुशवाहा, कमलेश साहनी, शैलेश शैलू, सुबोध कुमार, हरिमोहन चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, आशीष अग्रवाल, जिला मंत्री धनंजय झा और नंदकिशोर पासवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है