दुर्गा में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने रखने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 पुलिसकर्मी पुरस्कृत
किशनगंज. दुर्गा पूजा में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए 18 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पुरस्कृत किया है. तीन पुलिस पदाधिकारियों, 10 सिपाही व 5 गृहरक्षक
किशनगंज. दुर्गा पूजा में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए 18 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पुरस्कृत किया है. तीन पुलिस पदाधिकारियों, 10 सिपाही व 5 गृहरक्षक पुरस्कृत किया गये हैं. एसपी सागर कुमार के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान इन पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया गया जिससे दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक प्लान को सफल बनाया जा सका. इनके मनोबल को बढ़ाने के लिए नगद राशि व सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया है. पुरस्कृत किए जाने वालों में (परिचारी) अजितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार, अंकित कुमार, सिपाही प्रवेश कुमार पासवान, संजीव कुमार, रितेश कुमार, राजू मंडल, जितेन्द्र पासवान, महानंद कुमार, अजय कुमार सिंह, महिला सिपाही भालेश्वरी कुमारी, रेखा कुमारी, पूजा कुमारी, गृहरक्षक कुमुद कुमार महतो, जावा दास, रीना कुमारी, उर्मिला कुमारी, नागेश्वर प्रसाद शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है