दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की बैठक आयोजित

किशनगंज. सदर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शहर की पूजा कमिटियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर सोमवार

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:36 PM
an image

किशनगंज. सदर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शहर की पूजा कमिटियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर सोमवार को सदर थाना में आयोजित बैठक के दौरान सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पूजा कमिटियों की भूमिका भी अहम है. पूजा को लेकर मंदिर कमिटी के लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. कमिटी के लोग थाने में आवेदन दे दें. लाइसेंस में जो मानक हैं उसका पूरा ध्यान रखेंगे. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान भीड़ वाले पूजा पंडालों में पटाखे जलाने वालों पर ध्यान दें. इससे बेवजह लोगों को परेशानी हो सकती है. तय रूट से ही विसर्जन का जुलूस निकाला जाएगा. इसके लिए पूजा कमिटी को लाइसेंस में रूट का जिक्र करना होगा. सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि कुछ ही दिनों बाद नवरात्र प्रारंभ होने वाला है. यहां के लोग अमन पसंद है. इससे पहले भी जो भी पर्व हुए हैं शांतिपूर्ण माहौल में हुए है. इस बार भी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में गुजरेगी. बैठक के दौरान सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि यहां के लोग शांतिप्रिय है, अन्य पर्वो की भांति दुर्गा पूजा का त्योहार भी यहां के लोग मिल जुल कर मनाएंगे. इस दौरान विभिन्न पूजा कमिटीके प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version