दुर्गापूजा में परदेश से घर लौट रहे यात्रियों के लिए रेलवे सजग

प्रतिनिधि, बनमनखी . दुर्गापूजा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर पोस्ट कमांडर आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर ,जीआरपी प्रभारी कुवर सिंह यादव व पुलिस बल ने संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 5:22 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी . दुर्गापूजा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर पोस्ट कमांडर आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर ,जीआरपी प्रभारी कुवर सिंह यादव व पुलिस बल ने संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया. पोस्ट कमांडर आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर ने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर लोग घर वापस लौटने लगे हैं जिससे रेलगाड़ी में यात्रियों की काफी भीड़ चल रही है. स्टेशन से गाड़ियों को सुरक्षित पास कराना, यात्रियों को सुरक्षित जंक्शन से बाहर निकालना भी हमारी जिम्मेदारी है.उन्होंने बताया कि स्टेशन पर यात्रियों आवाजाही काफी होने से अपने मनमर्जी से फुट पुल छोड़ पटरी के इस पार उस पार करने लगते हैं. रेलगाड़ी आने के समय स्टेशन पर यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच जाती है. इसलिए खास तौर दुर्गा पूजा महोत्सव के मद्देनजर स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे परिसर को स्वच्छ रखने का भी संदेश दिया जा रहा है. फ़ोटो परिचय:- 8 पूर्णिया 9- जागरूकता अभियान चलाते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version