दुर्घटना में युवक की मौत, सड़क जाम
फोटो, बुकरु के पास सड़क जाम करते ग्रामीण. कांके. थाना क्षेत्र के रांची-पतरातू मार्ग पर बुकरु चौक पर सड़क दुर्घटना में बुकरु निवासी गौरव प्रसाद (26 ) पिता पिता
फोटो, बुकरु के पास सड़क जाम करते ग्रामीण.
कांके.
थाना क्षेत्र के रांची-पतरातू मार्ग पर बुकरु चौक पर सड़क दुर्घटना में बुकरु निवासी गौरव प्रसाद (26 ) पिता पिता स्व बिनोद प्रसाद की मौत हो गयी. दुर्घटना बुधवार दोपहर 3.30 बजे की है. गौरव का बुकरु चौक पर पीडीएस की दुकान है. ग्रामीणों के अनुसार गौरव जब सड़क पार कर रहा था, उसी बीच तेज गति से आर रही बस ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस क अनुसार सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि साहिल नामक बस ने टक्कर मारी थी. इसके बाद ग्रामीणों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दी. ग्रामीण मृतक के परिवार को सरकारी लाभ, चौक पर हाई मास्ट लाइट लगाने व ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे. जाम के बाद सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गयी. थाना प्रभारी सुशील कुमार के आश्वासन के बाद शाम लगभग सात बजे ग्रामीण वहां से हटे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है