10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से आदिवासी समुदाय में रोष, धरना प्रदर्शन का किया ऐलान

पोठिया.थाना क्षेत्र के 21 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में नामजद आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर आदिवासी समाज गोलबंद हो गया है. मांडेर मांझीथान

पोठिया.थाना क्षेत्र के 21 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में नामजद आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर आदिवासी समाज गोलबंद हो गया है. मांडेर मांझीथान मे रविवार देर शाम आदिवासी समुदाय की एक बैठक शिवलाल सोरेन की अध्यक्षता में आहूत हुई. बैठक का उद्देश्य पीड़ित आदिवासी युवती के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पीड़िता को इंसाफ दिलवाना था. बैठक के दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि आरोपित खुलेआम घूम रहा है,परंतु पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी नहीं कि जा रही है. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 25 अक्टूबर तक अगर नामजद आरोपित मुदसिर आलम की गिरफ्तारी नहीं होती है,तो आदिवासी समाज के बैनर तले आगामी 26 अक्टूबर को पोठिया थाना परिसर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बताया जाता है कि बीते 12 सितंबर को आरोपित मुदसिर आलम के द्वारा एक वर्ष पूर्व युवती को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर विगत एक वर्ष से लगातार दुष्कर्म करता रहा था. इसीक्रम में बीते 12 सितंबर की रात भी आरोपित युवक ने किराने के दुकान में युवती के साथ दुष्कर्म कर वहां से भाग गया. घटना के बाद युवती ने इस पूरे प्रकरण को लेकर अपने भाई को बताया कि पिछले एक वर्ष पूर्व युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था और अश्लील वीडियो भी बना लिया था. आरोप है कि अश्लील वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देते हुए जब मन करता था, तब कहीं भी बुलाकर दुष्कर्म करता था. धमकी देता था कि अगर किसी को बताया तो तुम्हें ओर तुम्हारे पूरे परिवार को मरवा देंगे. इस दौरान युवक अपने घर बुलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़िता के द्वारा अपने भाई को जब पूरे मामले की जानकारी मिली तो भाई के द्वारा पोठिया थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी,किंतु अब आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर रविवार देर शाम बैठक की गई.जिसमें आगामी 26 अक्टूबर को थाना परिसर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया.वहीं इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए विपिन कुमार सिंह ने कहा कि पीड़िता के भाई के द्वारा मिली लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई के तहत आरोपित के गिरफ्तारी को लेकर लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें