प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में गश्ती दल-सह-दंडाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. ज्ञात हो कि दूसरे चरण में 41 पैक्सों में मतदान होगा. सिंहेश्वर प्रखंड के 11, मधेपुरा प्रखंड के 16, गम्हरिया प्रखंड के 07 व घैलाढ़ प्रखंड 07 पैक्स में आज चुनाव होगा. वहीं मतगणना 30 नवंबर को होगी. डीएम ने अनुपस्थित पीसीसीपी-सेक्टर पदाधिकारी व अन्य कर्मियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. प्रखंड के नियंत्रण कक्ष को संचालित करने, पीसीसीपी-सेक्टर पदाधिकारी व अन्य मतदान कर्मियों को आपस में समन्वय बनाने के लिए संपर्क नंबर शेयर करने, बेहतर कम्युनिकेशन बनाने के लिए व्हाटसेप ग्रुप बनाने का निदेश दिया गया. साथ ही पीसीसीपी/सेक्टर पदाधिकारी को आज ही सभी बूथों की भ्रमण कर बूथों की समस्या से अवगत होने तथा ससमय समस्या का निदान करने का निर्देश दिया. वहीं सभी मतदान पदाधिकारी/कर्मियों को निष्पक्ष दिखना व निष्पक्ष होकर मतदान कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया. दो मीटर के अंदर कोई भी अवैध गतिविधि नहीं होनी चाहिये, इसके निमित सभी मजिस्ट्रेट को ध्यान रखने व सभी मजिस्ट्रेट को एक्टिव होकर कार्य करने के लिए निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, अपर समाहर्ता शिशिर कुमार मिश्र, जिला सहकारिता पदाधिकारी शंकर शरण, जिला पंचायत पदाधिकारी पंकज कुमार घोष, अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है