Loading election data...

दूसरे दिन भी कुश्ती में उमड़ी दर्शकों की भीड़

सत्तरकटैया. सिसई गांव में आयोजित छठ मेला में दूसरे दिन शनिवार को भी कुश्ती देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. मेला व्यवस्थापक रामु यादव ने बताया की कुश्ती में

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 6:04 PM
an image

सत्तरकटैया. सिसई गांव में आयोजित छठ मेला में दूसरे दिन शनिवार को भी कुश्ती देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. मेला व्यवस्थापक रामु यादव ने बताया की कुश्ती में यूपी, बिहार, नेपाल सहित कई राज्यों से दर्जनों पहलवान आए हैं. अयोध्या के रामबली व बनारस के अभय पहलवान कुश्ती में आकर्षण का केंद्र रहे. इसके अलावा बनारस के भोला व पटना के रुपेश, बनारस के राहुल व पटना के छोटेलाल, अयोध्या के गौतम व पटना के साहिल, अयोध्या के बगरंगी व पटना के गोलू की जोड़ी ने अपने कला कौशल का बेहतर प्रदर्शन किया. मेले की सफलता को लेकर अध्यक्ष राजेश मेहता, शंकर ठाकुर, धनिकलाल यादव, झकास यादव, विनय, रुपेश, हरिलाल सहित अन्य कार्यकर्ता लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version