दूसरे रूट से चलेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन
गया. दक्षिण पूर्व रेलवे में आद्रा मंडल के गौरी नाथ धाम स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होनेवाला है. इस कारण रेलयात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को देखते हुए
गया. दक्षिण पूर्व रेलवे में आद्रा मंडल के गौरी नाथ धाम स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होनेवाला है. इस कारण रेलयात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को देखते हुए कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय संपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने के कारण गया से गुजरनेवाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि छह अक्तूबर व सात अक्तूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 व 12802 पुरी-नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है . यह गाड़ी उपरोक्त तिथि पर पुरुलिया- अनारा- रुकनी- भोजूडीह- तालगाड़िया- खानोडीह- गोमोह होते हुए चलेगी. इसकी सूचना लगातार पूछताछ कार्यालय व रिजर्वेशन काउंटर से दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है