East Singbhum News : दोस्त के साथ रंकिणी मंदिर पूजा करने जा रही युवती की सड़क दुर्घटना में मौत
जादूगोड़ा. जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर पूजा करने बाइक से जा रहे दो दोस्त को जादूगोड़ा - नरवा मार्ग पर भाटिन गांव के पास सीआइएसएफ की एंबुलेंस ने चपेट में ले लिया.
जादूगोड़ा. जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर पूजा करने बाइक से जा रहे दो दोस्त को जादूगोड़ा – नरवा मार्ग पर भाटिन गांव के पास सीआइएसएफ की एंबुलेंस ने चपेट में ले लिया. इसमें बिरसानगर संडे मार्केट की तृप्ति पटेल की मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक सिदगोड़ा बागुनहातु निवासी किशन सिंह घायल हो गया. घटना रविवार 12 बजे की है. इधर, युवती के परिजनों ने युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. जादूगोड़ा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस युवक का एमजीएम में इलाज करवाकर उसे गिरफ्तार किया, उससे पूछताछ कर रही है.
तृप्ति को लगी थी गंभीर चोट
घटना के बाद दोनों घायलों को सीआइएसएफ के एंबुलेंस से ही जादूगोड़ा यूसिल अस्पताल लाया गया. यहां से तृप्ति को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में अस्पताल में ही उसकी मौत हो गयी. तृप्ति को गंभीर चोट लगी थी. सीआइएसएफ की एंबुलेंस जादूगोड़ा से सभी यूनिट में तैनात जवानों के लिए खाना लेकर लेकर जा रही थी. इसी दौरान टक्कर हुई.
एमजीएम अस्पताल में भिड़े युवक-युवती के परिजन
तृप्ति की मां ने बताया कि वह सामान लाने की बात कहकर सुबह करीब आठ बजे घर से निकली थी.
एमजीएम अस्पताल में हंगामा तृप्ति की मौत के बारे में जानकारी मिलने पर परिवार के लोग आनन- फानन में एमजीएम अस्पताल पहुंचे. यहां किशन के परिजन भी थी. युवती के परिजनों ने युवक पर हत्या का आरोप लगाया. हत्या के आरोप की बात सुनकर किशन के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. दोनों परिवार आपस में उलझ गये. फिर होमगार्ड के जवानों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है