23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : चाकुलिया में दो बाइकों की भिड़ंत में पांच घायल, सड़क के दोनों ओर झाड़ियां उगने के कारण हो रही दुर्घटना

चाकुलिया. चाकुलिया-शीशाखून सड़क पर जीरापाड़ा के समीप मंगलवार को दो बाइकों के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में पिता-पुत्र समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

चाकुलिया. चाकुलिया-शीशाखून सड़क पर जीरापाड़ा के समीप मंगलवार को दो बाइकों के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में पिता-पुत्र समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. चाकुलिया स्थित लोधाशोली पंचायत की देवशोल निवासी संजय सिंह (55) अपने पुत्र अभिषेक सिंह (21 ) के साथ पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी स्थित अपने बहनोइ के घर से चाकुलिया लौट रहे थे. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के राजकुशमा निवासी धारा नायक (28), सौदापाड़ा निवासी सपन नायक (40) और बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा निवासी सपन नायक (50) बाइक पर सवार होकर शीशाखून की ओर जा रहे थे.

जीरापाड़ा के समीप घुमावदार सड़क के दोनों ओर लंबी-लंबी घास उग जाने के कारण दोनों वाहन चालक एक-दूसरे को देख नहीं पाये और दोनों के बीच सीधी भिड़ंत हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी. एंबुलेंस के सहारे पांचों घायलों को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉ सुषमा किरण नाग ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घायल पिता-पुत्र संजय सिंह एवं अभिषेक सिंह की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क के किनारे उगी झाड़ियों की सफाई करवाने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे लंबी-लंबी झाड़ियां और घास उग जाने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. सड़क के किनारे उगी झाड़ियों के कारण बाइक सवार अथवा वाहन चालक की नजर दूर तक नहीं जा पाती.

पैदल जा रहे चालक को बाइक सवार ने धक्का मारा, दोनों घायल

धालभूमगढ़ थाना के पास एनएच-18 पर मंगलवार को बाइक सवार ने पैदल जा रहे दो लोगों को पीछे से धक्का मार दिया. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को एमजीएम रेफर कर दिया गया. सेवा ही धर्म ग्रुप के गुलशन शर्मा, नौशाद अहमद, राकेश मान्ना पहुंचे. ऑटो से घायलों को सीएचसी पहुंचाया. एएसआई फिलिप कुजूर अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली. सरायकेला के राजनगर निवासी खोकन साव बाइक से घाटशिला जा रहा था. आगे-आगे ट्रक चालक उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जोखन यादव, मुजफ्फरपुर निवासी नितिन कुमार पैदल होटल की ओर जा रहे थे. खोकन साव असंतुलित होकर दोनों को पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार सड़क पर गिर गया. इससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है. पैदल जा रहे जोखन यादव भी घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें