एचआइवी जागरूकता रैली निकाली गयी
खूंटी. सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया. सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. मुख्य अतिथि खूंटी सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने रैली
खूंटी. सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया. सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. मुख्य अतिथि खूंटी सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि एचआइवी-एड्स के पीड़ितों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचायें. एड्स से बचने के लिए सुरक्षा को अपनायें. इस अवसर पर रांची सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने एचआइवी के संबंध में विस्तार से बताया. उन्होंने एड्स के लक्षण और बचाव की जानकारी दी. वहीं एचआइवी के मरीजों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की अपील की. मौके पर उपाधीक्षक डॉ आनंद उरांव, अस्पताल प्रबंधक अंतरा झा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ नमिता टोप्पो, आइसीटीसी काउंसिल कामाख्या नारायण सिंह, डीपीएम काननबाला तिर्की, डीपीसी उदयन शर्मा, संतोष कुमार, संजय पासवान, राजेश कुमार, सुनीता दास, नरेंद्र कुमार दास, चंद्रिका तिर्की, पुनित गुड़िया, उषा मुंडू सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है