23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएच 327 ई पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी दो सदस्यीय टीम

किशनगंज.किशनगंज जिला अन्तर्गत गलगलिया-अररिया एनएच 327 ई पर पौआखाली के पास भीषण दुर्घटना के मद्देनजर जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा सड़क सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एनएचएआई

किशनगंज.किशनगंज जिला अन्तर्गत गलगलिया-अररिया एनएच 327 ई पर पौआखाली के पास भीषण दुर्घटना के मद्देनजर जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा सड़क सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एनएचएआई को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया था. एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने अपने कार्यालय पत्रांक 864, दिनांक 23.08.2024 द्वारा सक्षम प्राधिकार को सूचित करते हुए बताया है कि उक्त परियोजना लगभग पूर्ण हो चुकी है. जिलाधिकारी किशनगंज ने बताया कि उक्त हाइवे पर जितने भी अनावश्यक मीडियन हैं उन सभी को बंद करने हेतु निदेश दिया गया है. वर्तमान में तत्कालिक रूप से दुर्घटना संभावित क्षेत्र के दो मीडियन को बंद किया गया है. एनएचएआई के द्वारा विभिन्न स्थलों पर सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता प्रतीक चिन्ह का अधिष्ठापन किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा एक्सपर्ट की प्रतिनियुक्ति एक पक्ष के लिए करने हेतु परियोजना निदेशक द्वारा वरीय पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है. हाइवे पर सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यों का जायजा हेतु जिलाधिकारी किशनगंज के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी का दो सदस्यीय जाँच दल का गठन किया गया है जो एनएचएआई के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करेगी. जिलाधिकारी ने सभी से अनुरोध किया है कि यात्रा परिचालन के दौरान हाइवे पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न निदेशों, नियमों एवं मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें