– एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने झरिया के संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण
फोटो-07-झरिया-10-( बूथ का निरीक्षण करते एडीएम लॉ एंड ऑर्डर)झरिया- जोड़ापोखर. धनबाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद ने रविवार को झरिया विधान सभा क्षेत्र के झरिया, जोड़ापोखर, भागा, जामाडोबा, इंडस्ट्री
फोटो-07-झरिया-10-( बूथ का निरीक्षण करते एडीएम लॉ एंड ऑर्डर)
झरिया- जोड़ापोखर. धनबाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद ने रविवार को झरिया विधान सभा क्षेत्र के झरिया, जोड़ापोखर, भागा, जामाडोबा, इंडस्ट्री कोलियरी, बस्ताकोला, भौंरा, बरारी आदि क्षेत्रों के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया. दो बूथ ऐसे पाये गये, जिसमें कोई रह रहा है और ठेकेदार का सामान रखा हुआ है. उसे उन्होंने तुरंत खाली कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बूथ पर पानी, बिजली व शौचालय की व्यवस्था को भी देखा. संबंधित अधिकारी को अविलंब ठीक कराने का निर्देश दिया. उन्होंने जामाडोबा आलम नगर बूथ नंबर 142, रमजानपुर 167 नंबर बूथ, बरारी स्कूल 263, 264,265, 266, बरारी सराफतपुर में बूथ नंबर 256, भौंरा उवि सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया. उनके साथ झरिया सीओ राम सुमन प्रसाद, बलियापुर सीओ सुदीप कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम , सुपरवाइजर विपिन चौहान आदि थे.