एडिशनल डायरेक्टर जेनरल मेजर ने एनसीसी का किया निरीक्षण

मोतिहारी. 25 बिहार बटालियन एनसीसी राजाबाजार का निरीक्षण बिहार झारखंड एनसीसी के एडिशनल डायरेक्टर जेनरल मेजर अमनदीप सिंह बजाज द्वारा किया गया. उनकी अगवानी बटालियन कमांडर कर्नल प्रदीप कुमार सिंह

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 4:52 PM

मोतिहारी. 25 बिहार बटालियन एनसीसी राजाबाजार का निरीक्षण बिहार झारखंड एनसीसी के एडिशनल डायरेक्टर जेनरल मेजर अमनदीप सिंह बजाज द्वारा किया गया. उनकी अगवानी बटालियन कमांडर कर्नल प्रदीप कुमार सिंह (सेना मेडल) ने किया. मिलन परेड के तहत एडीजी ने पीआइ स्टाफ, एनसीसी, पदाधिकारियों और सिविलियन स्टाफ से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने चंपारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए सेवानिवृत सैनिकों को भी संबोधित किया. समादेशी पदाधिकारी कर्नल प्रदीप सिंह द्वारा ब्रीफिंग दी गयी, जिसका अवलोकन श्रवण एडीजी द्वारा किया गया. उन्होंने थल सैनिक कैंप, आरडीसी कैंपों की चयन प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देने की बातें कहीं. उन्होंने उपरोक्त कैंपों के मद्देनजर कैडेटों को मेहनत करने की सीख दी. उन्होंने बटालियन के एरिया,ऑफिस इत्यादि का निरीक्षण किया और संतोष जाहिर की. मौके पर सूबेदार मेजर इंदवार,सूबेदार प्रेम प्रसाद गुरुंग, ले.नारद सिंह, रामनागेश प्रसाद, सेकेंड अफसर पवन कुमार सिंह, सतीश कुमार, विकास कुमार बिनिती कुमारी, लालबाबू राय तथा सभी सिविल स्टाफ माैजूद रहे. जानकारी कैप्टन अरुण कुमार ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version