12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा, शिक्षकों को बनाया बंधक

प्रतिनिधि, पुरैनी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनी के मैट्रिक व इंटर के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को डमी एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर हंगामा किया. इस दौरान शिक्षकों बंधक बना लिया.

प्रतिनिधि, पुरैनी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनी के मैट्रिक व इंटर के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को डमी एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर हंगामा किया. इस दौरान शिक्षकों बंधक बना लिया. वहीं बीआरसी का घेराव कर नारेबाजी की. जानकारी के अनुसार उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10वीं में 359 में 264 और 12 वीं में 68 में से 64 छात्र-छात्राओं के द्वारा फाॅर्म भराई शुल्क जमा करने व फाॅर्म भरने के बावजूद भी अंतिम तिथि तक डमी एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर छात्र-छात्राएं विद्यालय के प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार मौर्य के खिलाफ नारेबाजी की.प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति में छात्र-छात्राओं का आक्रोश विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों पर भी फूटा. साथ ही इस कोप भाजन का शिकार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार को भी होना पड़ा. हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रधानाध्यापक की लापरवाही से फाॅर्म भरने के बावजूद अंतिम तिथि तक मात्र इंटर के चार छात्र-छात्राओं का ही डमी एडमिट कार्ड आया है, जबकि मैट्रिक व इंटर के सैकड़ो छात्र-छात्राओं का डमी एडमिट कार्ड नहीं आया है. इसकी शिकायत बीईओ विजय कुमार से की, तो उन्होंने विद्यालय में जाकर मामले की जांच की, लेकिन प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित रहने की वजह से उन्हें कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई. मोबाइल से प्रधानाध्यापक से संपर्क किए जाने पर उन्होंने बताया कि वह बोर्ड ऑफिस पटना में ही है. सभी छात्र-छात्राओं का कल तक डमी एडमिट कार्ड निकाल कर सोमवार को सभी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करा दिया जायेगा. बीईओ विजय कुमार ने कहा कि उक्त मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है. दोषी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन लोगों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं किया जायेगा. सभी छात्र-छात्राएं निश्चित रूप से परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से विभागीय स्तर से निवेदन कर सभी छात्र-छात्राओं का फॉर्म भरवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें