एडवोकेट इलेवन ने जीता पहला मैच
जामताड़ा. जामताड़ा के चेंगाईडीह में सोमवार को प्रीमियर लीग-3 की शुरुआत हुई. उद्घाटन मैच मुखिया एलेवन और एडवोकेट एलेवन के बीच खेला गया. एडवोकेट एलेवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.
जामताड़ा. जामताड़ा के चेंगाईडीह में सोमवार को प्रीमियर लीग-3 की शुरुआत हुई. उद्घाटन मैच मुखिया एलेवन और एडवोकेट एलेवन के बीच खेला गया. एडवोकेट एलेवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. मुखिया ने 85 रन बनाए, लेकिन एडवोकेट ने 8.5 ओवर में जीत हासिल की. मौके पर इकबाल अंसारी, मकबूल अंसारी, अधिवक्ता अनावुल मंसूर, कमेटी के अध्यक्ष अंजर अंसारी, उपाध्यक्ष अख्तर अंसारी, सचिव सद्दाम, कोषाध्यक्ष समीम, उपकोषाध्यक्ष नासरुद्दीन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है