एएनएमएमसीएच के हीट वेव स्पेशल वार्ड में दो नये मरीज भर्ती

गया. एएनएमएमसीएच के हीट वेव स्पेशल वार्ड में दो नये मरीज भर्ती किये गये हैं. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि अस्पताल में अब तक अस्पताल के स्पेशल

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 7:26 PM

गया.

एएनएमएमसीएच के हीट वेव स्पेशल वार्ड में दो नये मरीज भर्ती किये गये हैं. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि अस्पताल में अब तक अस्पताल के स्पेशल वार्ड में 76 मरीज को भर्ती कराया गया है. इनमें सात की मौत इलाज के दौरान हो गयी है. इसके साथ ही 66 मरीज को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल तीन मरीजों का इलाज स्पेशल वार्ड में चल रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को दोपहर के समय बिना जरूरी काम के बाहर निकलना बंद कर देना चाहिए. इसके साथ ही बाहर निकलते वक्त गमछा या तौलिया के साथ भूखे पेट नहीं होना चाहिए. हर दिन सुपाच्य भोजन ही करें. तब ही इस हीट वेव की मार से बच सकते हैं. पानी अधिक पीना जरूरी होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version