एक दिसंबर को दीपम से जगमगायेगा बाला जी मंदिर
धनबाद. बाला जी मंदिर जगजीवन नगर में दो नवंबर से कार्तिक दीपम जलाकर बाला जी से सुख समृद्धि की प्रार्थना की जा रही है. कोयलांचल में बसे आंध्र प्रदेश के
धनबाद.
बाला जी मंदिर जगजीवन नगर में दो नवंबर से कार्तिक दीपम जलाकर बाला जी से सुख समृद्धि की प्रार्थना की जा रही है. कोयलांचल में बसे आंध्र प्रदेश के लोगों द्वारा एक मास कार्तिक दीपम जलाया जाता है. बालाजी टेंपल कमेटी के जीबीएसएन राव ने बताया दिवाली के दूसरे दिन से हमारा कार्तिक मास प्रारंभ होता है. प्रतिदिन शाम को सभी सदस्य मिलकर 108 कार्तिक दीपम जलाकर मंदिर को जगमगाते हैं. पुजारी फणी कुमार द्वारा कार्तिक मास का मुख्य दीपक आकाश दीप स्तंभ (पिलर) पर रखकर पूजा की जाती है. आंध्र प्रदेश में बहुत धूमधाम से कार्तिक दीपम मनाया जाता है. एक दिसंबर को धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण होगा.शक्ति मंदिर का शिलान्यास दिवस सात को
धनबाद.
जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर का शिलान्यास दिवस सात दिसंबर को मनाया जायेगा. मंदिर के संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया सात दिसंबर 1989 को मंदिर की आधारशिला रखी गयी थी. शिलान्यास दिवस पर मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा की जायेगी. इस साल मंदिर का 35वां शिलान्यास दिवस मनाया जायेगा. सात दिसंबर को सुबह 11 बजे से माता रानी की पूजा की जायेगी. शिलापट्ट की पूजा होगी. आचार्य मुकेश पांडेय व राधे श्याम पांडेय के आचार्यत्व में हवन कराया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, सेवादार व सदस्य सक्रिय हैं. 14 दिसंबर को मंदिर परिसर में भगवती जागरण का आयोजन होगा. जागरण संध्या सात बजे से शुरू होगा. जागरण के लिए भजन गायक रोहित गुलाटी जमशेदपुर से आमंत्रित किये गये हैं. स्थानीय भजन गायक मनोज सेन व गौरव अरोड़ा भी भजनों की गंगा बहायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है