23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही फोटो मनरेगा की अलग-अलग योजनाओं में अपलोड

बक्सर. जिले में मनरेगा के मास्टर रोल से जो खुलासे हो रहे हैं. अब इसमें मनरेगा से जुड़े कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है. मनरेगा की

बक्सर. जिले में मनरेगा के मास्टर रोल से जो खुलासे हो रहे हैं. अब इसमें मनरेगा से जुड़े कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है. मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर सितंबर माह में जो योजना का काम होते हुए तस्वीरें डाली गयी हैं. वह हैरान करने वाली है. एक ही फाेटो मनरेगा योजना की अलग-अलग प्रखंडों में इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गयी है. मास्टर रोल से हो रहे खुलासा के बाद नावानगर, डुमरांव और इटाढ़ी में, तो फेबर ब्लाक के कार्य कराते हुए एक ही फोटो को कई योजनाओं के मास्टर रोल में अपलोड कर दिया गया है. इसके आधिकारिक वेबसाइट पर नावानगर प्रखंड में 12 सितंबर को अपलोड किए गये योजना संख्या 205550060 परमानपुर के ग्राम में बुढैला में परशुराम पाण्डेय के खेत तक पईन सफाई कार्य मास्टर रोल संख्या 6434 जो फोटो अपलोड हैं वहीं फोटो योजना संख्या 20550052 परमानपुर के खेतिया तेल में पइन सफाई कार्य मास्टर रोल संख्या 6102 में भी अपलोड है. जबकि डुमरांव प्रखंड के नौ सितंबर को अपलोड किए गए योजना संख्या 20748618 लाखन डिहरा के नोनियापुरा में भगेलू चौधरी के दुकान से अमर साह के घर होते जग नारायण के घर तक कौन सा काम कराना है. मास्टर रोल में दर्ज नहीं है. मास्टर रोल संख्या 2690 में जो फोटो अपलोड हैं. वहीं फोटो योजना संख्या 20748606 नोनियापुरा में विनोद चौधरी के घर से अर्जुन चौधरी के घर तक फेबर ब्लाक कार्य में मास्टर रोल संख्या 2684 में भी अपलोड है. जबकि इटाढ़ी प्रखंड के योजना संख्या 20738733 नारायणपुर के ग्राम में रमाशंकर राम शंभू राम के घर से संतोष के घर तक फेबर ब्लाक कार्य में मास्टर रोल संख्या में 9344 में जो फोटो हैं. ठीक वहीं योजना संख्या 20742598 इटाढ़ी प्रखंड के नारायणपुर के पसहरा में रासबिहारी के घर से धर्मदेव साह के घर होते हुए भीम सिंह के घर तक में भी है. हालांकि इसके आगे फेबर ब्लाक का जिक्र नहीं है. मास्टर रोल संख्या 9338 व योजना संख्या 20738739 ग्राम पसहरा में जितेंद्र सिंह के घर से रामराज के घर होते हुए मुन्ना यादव के घर तक मास्टर रोल संख्या 9343 में भी वही फोटो अपलोड हैं. ये तीनों योजनाएं तो अलग-अलग है. मास्टर रोल विभिन्न होने के साथ साथ मजदूरों की संख्या व नाम भी विभिन्न दर्ज है. लेकिन सभी मास्टर रोल पर एक ही फोटो अपलोड हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें