एक सप्ताह से लापता युवक के बरामदगी को लेकर इसकी मां ने पुलिस से लगायी गुहार
प्रतिनिधि, बेलदौर थाना क्षेत्र के चौढली गांव से एक 22 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर युवक के गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित
प्रतिनिधि, बेलदौर थाना क्षेत्र के चौढली गांव से एक 22 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर युवक के गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित युवक के माता अब्दुल शाह की पत्नी कुदेसा खातून ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते उसके सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. लिखित आवेदन में इन्होंने बतायी कि मेरा 22 वर्षीय पुत्र मानसिक रूप से कमजोर है. मानसिक रूप से कमजोर रहने के इधर-उधर भटकता रहता है एवं लोगों से मांग कर अपनी पत्नी का भी भरण पोषण करता है. उक्त युवक बीते 16 अप्रैल की करीब 10 बजे दिन में महेशखूंट की ओर निकला था एवं उसी रूट से अबतक गायब है. वहीं गुमसुदगी के करीब एक सप्ताह बाद भी घर नहीं पहुंचा है एवं काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. इसके कारण अप्रिय घटना की आशंका से पीड़ित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन को गंभीरता से लेते पुलिस उक्त युवक की तलाश में जुटी गई है.