एकादशी पर बाबा मंदिर में उमड़े भक्त

संवाददाता, देवघर. सोमवार को एकादशी तिथि के अवसर पर सुबह से ही बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. उमस भरी गर्मी में भी जलार्पण

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 7:11 PM

संवाददाता, देवघर.

सोमवार को एकादशी तिथि के अवसर पर सुबह से ही बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. उमस भरी गर्मी में भी जलार्पण के लिए श्रद्धालु घंटों कतार में रहे. आम कतार एक बार फिर से करीब चार किलोमीटर तक चली गयी. शीघ्रदर्शनम कूपन कटाने वालों को भी कतार में लगकर जलार्पण के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. पट बंद होने तक बाबा मंदिर में करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने बाबा पर जल चढ़ाया, वहीं 6467 लोगों ने कूपन लेकर जलार्पण किया. कूपन लेकर पूजा करने वाले भक्तों की कतार प्रशासनिक भवन से निकलकर मंदिर परिसर तथा वहां से वीआइपी गेट से बाहर सरदार पंडा लेन तक पहुंच गयी थी. अत्यधिक भीड़ होने के कारण मंदिर का पट शाम करीब साढ़े सात बजे बंद हुआ. वहीं, पौने आठ बजे से बाबा की शृंगार पूजा प्रारंभ की गयी. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जहां मंझला खंड में घंटों काठ गेट चलाया गया. वहीं दूसरी ओर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने प्रशासनिक भवन में कतार को व्यवस्थित किया.चार से पांच घंटे में हो रहा था जलार्पण

अत्यधिक भीड़ एवं लंबी कतार के कारण भक्तों को काफी परेशानी हो रही थी. आम कतार में लगे लोगों को चार से पांच घंटे तो कूपन वाले कतार में दो से तीन घंटे लग रहे थे. यूपी से आये संतोष कुमार दुबे ने बताया कि वह कुशी नगर से आये हैं. शनिवार को रात में आने के बाद रविवार को मंदिर पहुंचे. आम कतार में पूजा करने में ही चार घंटे का समय लग गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version