बाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत

बाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 3:58 PM
an image

भभुआ सदर. घर से सामान की खरीददारी करने रामगढ़ बाजार निकले एक 64 वर्षीय बुजुर्ग की बाइक के धक्के से मौत हो गयी. मृत बुजुर्ग रामगढ़ थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी बैरिस्टर यादव है. इस हादसे के संबंध में बताया जाता है कि बुजुर्ग मंगलवार देर शाम घर से सामान खरीदने के लिए रामगढ़ बाजार जा रहे थे. इसी दौरान रामगढ़ बाजार में बैंक ऑफ इंडिया के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने बुजुर्ग को जोरदार धक्का मार दिया. वह बुरी तरह से घायल हो गये. इस हादसे के बाद जुटे लोगों व परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए रामगढ़ सीएचसी लाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बुजुर्ग को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. लेकिन, इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गयी. इस मौत के बाद शव को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version