एम्स के छात्रों को एनसीडी प्रशिक्षण के जरिये तंबाकू नियंत्रण व बुजुर्गों के राष्ट्रीय देखभाल के बारे में भी बताया

संवाददाता, देवघर. देवीपुर एम्स के छात्र- छात्राओं ने सोमवार को एनसीडी कोषांग कार्यालय में कार्यक्रमों की जानकारी ली. सभी को कोषांग की ओर से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:16 PM

संवाददाता, देवघर. देवीपुर एम्स के छात्र- छात्राओं ने सोमवार को एनसीडी कोषांग कार्यालय में कार्यक्रमों की जानकारी ली. सभी को कोषांग की ओर से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह एनसीडी कोषांग के नोडल पदाधिकारी डाॅ मनोज गुप्ता ने कार्यक्रमों के बारे में बताया. उन्होंने एनसीडी कोषांग के तहत संचालित राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, बुज़ुर्गों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम, राष्ट्रीय प्रशामक देखभाल कार्यक्रम, राष्ट्रीय गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी, साथ ही संचालित कार्यक्रम के तहत आने वाली कठिनाइयों को दूर करते हुए लोगों को इसकी कैसे सुविधा मिले इसके बारे में बताया. ताकि क्षेत्र के लोगों को सुविधाओं का लाभ मिल सके. इस दौरन छात्र-छात्राएं सदर अस्पताल में संचालित जिला एनसीडी क्लिनिक भी पहुंचे, जहां लोगों को मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं और जांच के बारे में बताया . मौके पर एफएलसी रवि कुमार सिन्हा,अभिमन्यु दांगी, रवि चन्द्र मुर्मू, अभिषेक लाल, एम्स के डॉ ऋचा, अमनदीप त्रिपाठी, गौरव, रीमा सिंह , मयंक कुमार, पलक जयसवाल, तमन्ना ,यशवर्धन, प्रेरणा समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version