एनआरआइ ने किया जरुरतमंदों में भोजन वितरण
मोतिहारी. मिशन अन्नपूर्णा रसोई नर सेवा नारायण सेवा के तहत जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना अपने स्थानीय लोगों में भूख से लड़ने में मदद करता है. सतोगुणी दान वह होता
मोतिहारी. मिशन अन्नपूर्णा रसोई नर सेवा नारायण सेवा के तहत जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना अपने स्थानीय लोगों में भूख से लड़ने में मदद करता है. सतोगुणी दान वह होता है, जो निष्काम भाव से किया जाता है यही सर्वोत्तम दान है. उक्त बातें बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर अन्नपूर्णा रसोई के 121वें आयोजन के अवसर पर एनआरआई अमेरिका निवासी अंशु कमानी ने भोजन वितरण का शुभारंभ करते हुए कही. वहीं उनकी सुपुत्री एनआरआई नीति कमानी ने कहा कि सनातन धर्म में अन्न को ब्रह्म और अन्न से बने भोजन दान को सबसे बड़ा दान माना गया है. संस्था के सभी सेवक बधाई के पात्र हैं जो लगातार निरंतर रूप से यह सेवा दे रहे हैं. अन्नपूर्णा रसोई के आजीवन सेवक विनोद जालान ने बताया कि 400 लोगों के बीच चावल, सब्जी, सलाद का भोजन कराया गया. मौके पर राजेंद्र जालान, राम भजन, रविंद्र कुमार, गुड्डू कुमार आदि सेवक सेवा कार्य में लग रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है