एनएच निर्माण के बाद जल जमाव से परेशान आक्रोशित लोगों ने किया एनएच 327 ई जाम

ठाकुरगंज. एनएच निर्माण के बाद से जल निकासी को लेकर कोई उपाय नहीं किए जाने ओर इस कारण होने वाले जल जमाव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:02 PM

ठाकुरगंज. एनएच निर्माण के बाद से जल निकासी को लेकर कोई उपाय नहीं किए जाने ओर इस कारण होने वाले जल जमाव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को घंटों जाम रखा. प्रशासन और राजनीतिक दलों के नेताओं ने समझा बूझकर जाम हटवाया. बताते चले ठाकुरगंज के पेट्रोल पंप चौक धर्म कांटा के समीप नेशनल हाईवे 327 ई को स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया.ग्रामीण जल जमाव को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे के पश्चिम साइड के पानी की निकासी नहीं होने के कारण आने-जाने वाले रास्ते पर जल जमाव हो जाता है जिसके कारण आने-जाने में कठिनाई हो रही है. इतना ही नहीं दर्जन से अधिक लोगों के घरों में भी पानी घुस जाता है. वहीं आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया.जिसके तुरंत बाद अंचल अधिकारी सूचिता कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋतिक, ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अदिति सिन्हा, कुर्लिकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ दूबे, सब इंस्पेक्टर बिपीन पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, भाजपा महामंत्री बिजली प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सोहेल उर्फ राजा, सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद जवारुल हक़, समाजसेवी कलाम अंसारी, शहनवाज उर्फ कल्लू, मोहम्मद खैरुल, मोहम्मद अतिक सहित आदि लोगों ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर जाम को हटवाया. आक्रोशित लोगों को प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर जल निकासी किये जाने आवश्वासन दिया है. वहीं लोगों का कहना है कि अगर एक हफ्ता के अंदर पानी की निकासी नहीं की गयी तो बड़े पैमाने पर एनएच को जाम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version