जमशेदपुर. नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल की दसवीं की छात्रा कात्यायनी सिंह ने बैंकॉक में आयोजित एशियन ओपन स्कूल इन्विटेशनल एक्वेटिक प्रतियोगिता में कुल तीन पदक जीते. इसमें दो रजत व एक कांस्य पदक शामिल है. शहर की इस युवा तैराका ने 200 मीटर और 50 मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं, 50 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य पदक जीत कर पूरे भारत को गौरवान्वित किया है. पूरे देश से इस प्रतियोगिता में 10 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. इसमें जमशेदपुर से कात्यायनी एक मात्र तैराक थीं. पढ़ाई के साथ साथ कात्यायनी ने बेंगलुरू में तैराकी की ट्रेनिंग ली और बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. इनके पिता कृष्ण मुरारी बिहार स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, और मां नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. कात्यायनी की शानदार उपलब्धि के लिए नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है