पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिकीकरण को मिलना चाहिए प्रोत्साहन
एसयूजे ओडिशा की ओर से एक दिवसीय राज्यस्तरीय कॉन्क्लेव ‘आह्वान-2024’ का आयोजन बुधवार को किया गया. इसमें पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिकीकरण पर वक्ताओं ने जोर दिया.
झारसुगुड़ा. एसयूजे ओडिशा का एक दिवसीय राज्यस्तरीय कॉन्क्लेव ‘आह्वान-2024’ बुधवार को यहां एक होटल में आयोजित किया गया. इसमें वक्ताओं ने कहा कि आर्थिक अभिवृद्धि के नाम पर औद्योगिकीकरण विनाश का कारण न बने, यह देखना होगा. प्राकृतिक संसाधन व आधारभूत संरचना का संतुलित विनियोग के साथ पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिकीकरण को प्रोत्साहन मिलना चाहिए. उद्योग व मीडिया के बीच सहयोग व समन्वय से ही विकास संभव है. इस सम्मेलन के प्रथम अधिवेशन में ‘विकास के लिए मीडिया व शिल्प संस्थाओं की भूमिका’ पर विचार संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि झारसुगुड़ा जिला प्रतिभा, संभावना सभी से भरपूर है. देश के विकास में झारसुगुड़ा की बड़ी भूमिका है. उद्योग लोगों के हितों के लिए कितना जरूरी है, इसका मूल्यांकन होना चाहिए. क्षेत्र के संतुलित विकास में संवाददाताओं की सहभागिता जरूरी होने की बात कही.
समाज के वृहत हितों की रक्षा मीडिया का ध्येय होना चाहिए
वहीं दूसरे अधिवेशन में जनसंचार माध्यमों की विश्वसनीयता बनाये रखना एक चुनौती विषयक परिचर्चा में मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री रवि नायक ने अंश ग्रहण कर कहा कि समाज के वृहत हितों की रक्षा मीडिया का ध्येय होना चाहिए. सम्मानित अतिथि के रूप में झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि संवाददाताओं को समाज में आस्था व विश्वास बनाये रखने का प्रयास करते रहना चाहिए. कॉन्क्लेव के उद्घाटन के अवसर पर आइआइएम संबलपुर के प्राध्यापक डॉ सुजीत पृषेठ एवं दूसरे अधिवेशन में शिक्षाविद डॉ प्रदीप होता ने मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लेकर सत्य को सामने लाने का साहस संवाददाताओं के लिए जरूरी होने की बात कही. वहीं सम्मानित अतिथि वेदांत झारसुगुड़ा के सीओओ अजय कुमार पंडा, टीआरएल क्रोसाकी के वाइस प्रेसिडेंट निरंजन दास, एसयूजे के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नायक, सोशियल ट्रिब्यूनल के चेयरमैन संतोष मिश्रा भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मेहबूब मेहताब व सुभाष प्रधान ने किया.
पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए आठ सम्मानित
इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाले आठ वरिष्ठ संवाददाताओं को एवं महिमा सांस्कृतिक संघ, जेसीआइ झारसुगुड़ा को सम्मानित किया गया. सामाजिक संगठन व संस्था वरिष्ठ नागरिक संघ, सीए एसोसिएशन, वेदांत शुभलक्ष्मी महिला समिति, खिदमत कमेटी, चेंबर ऑफ कॉमर्स, ठक्कर बाबा सेवा सदन, एइटा जीवन भी, मीरर थिऐटर, हेल्पिंग हैंड, वृंदावन कॉलोनी रेसिडेंशियल कॉलोनी, आजका व सेवा को भी सम्मानित किया गया. इसी के साथ समाजसेवी तापस रायचौधरी, रमेश गांधी, पश्चिम ओडिशा वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष टेहलु साहू को भी सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है