एसआइपी अबेकस के अंतरराष्ट्रीय टूर्नांमेंट में देवघर के बच्चों का शानदार प्रदर्शन, 66 को मिले अवार्ड

संवाददाता, देवघर . अंतरराष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता में एसआइपी अबेकस देवघर सेंटर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर कई अवार्ड हासिल किये. कास्टर टाउन स्थित सेंटर के बच्चों ने टूर्नामेंट

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 7:46 PM

संवाददाता, देवघर . अंतरराष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता में एसआइपी अबेकस देवघर सेंटर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर कई अवार्ड हासिल किये. कास्टर टाउन स्थित सेंटर के बच्चों ने टूर्नामेंट में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया. कोलकाता में आयोजित 21वें इंटरनेशनल प्रोडिजी प्रतियोगिता में एसआइपी अबेकस, देवघर सेंटर के 72 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें 66 बच्चों ने ट्राॅफी हासिल कर देवघर व झारखंड का नाम रोशन किया. सेंटर हेड गौतम बनर्जी ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत के 1100 सेंटर में सबसे ज्यादा अवार्ड हासिल करने वाले सेंटर के रूप में देवघर पहले स्थान पर रहा. सेंटर के हेड गौतम सर ने बताया कि अबेकस प्रतियोगिता में अबतक किसी एक सेंटर से सर्वाधिक ट्रॉफी हासिल करने वाला देवघर पहला केंद्र बन गया है. उन्होंने प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने वाले सभी विजेताओं व उनके माता-पिता व सेंटर के शिक्षकों को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. प्रतियोगिता के देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी शामिल हुए और अपने प्रदर्शन से लोगों को अचंभित किया. प्रतियोगिता में केरल, त्रिपुरा, पंजाब, दिल्ली, यूपी के कई जिले के अलावा झारखंड, असम के साथ ही कई पड़ोसी देशों के प्रतिभागी भी शामिल हुए. सेंटर हेड ने बच्चों को भविष्य में और भी बेहतर करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version