एसडीपीओ के जनसुनवाई कार्यक्रम में आये दो दर्जन मामले
- पांच मई को जानकीनगर थाना और 12 मई को सरसी थाना में होगी जनसुनवाई प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी थाना परिसर में रविवार को पूर्वाह्न 8 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे
– पांच मई को जानकीनगर थाना और 12 मई को सरसी थाना में होगी जनसुनवाई प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी थाना परिसर में रविवार को पूर्वाह्न 8 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक एसडीपीओ हुलास कुमार की अध्यक्षता में जनसुनवाई की गयी. जनसुनवाई कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक मामले आये. जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश मामले जमीन से जुड़े विवाद आए. सुनवाइ करते हुए सबंधित केस के आइओ को शीघ्र ही शॉट आउट करने निर्देश दिया. जबकि चेन छिनतई के मामले में गुहार लगाने पहुंचे फरियादी ने आरोप लगाया कि थाना में एफआईआर दर्ज कराने आए तो एफआईआर दर्ज नहीं किया गया. एसडीपीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करने का निर्देश दिया. वहीं अपहृत बेटी के पिता ने करुणा भरे स्वर में जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीपीओ हुलास कुमार से सही सलामत बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ ने सबंधित केस के आईओ को अनुसंधान में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया तथा अपहृत बेटी के पिता को शीघ्र ही सही सलामत वापस लाने का आश्वासन दिया. एसडीपीओ हुलास कुमार ने फरयादियों से कहा कि जमीन से जुड़े विवाद को जनता दरबार में अंचल पदाधिकारी के साथ मिलकर विवादों का निपटारा किया जाएगा. वहीं एसडीपीओ हुलास कुमार ने थाना के पदाधिकारियों को थाना पहुंचने वाले पीड़ितों के साथ सहानभूति पूर्वक बात करने , उनकी बातों को गंभीरता से लेने तथा पीड़ितों से अच्छे व्यवहार करने का निर्देश दिया. पांच मई को जानकीनगर थाना और 12 मई को सरसी थाना में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.इस मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार मंडल व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. फोटो. 28 पूर्णिया 12 परिचय:- जनसुनवाई कार्यक्रम में फरियादियों को सुनते एसडीपीओ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है