एसडीपीओ ने क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दिये कई निर्देश, कहा अपराधियों की करें सूची तैयार

किशनगंज. एसडीपीओ गौतम कुमार ने अपने कक्ष में क्राईम मीटिंग आयोजित की. मीटिंग में एसडीपीओ ने कहा कि नया कानून लागू हो चुका है और कानून की धाराओं में

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 8:28 PM

किशनगंज. एसडीपीओ गौतम कुमार ने अपने कक्ष में क्राईम मीटिंग आयोजित की. मीटिंग में एसडीपीओ ने कहा कि नया कानून लागू हो चुका है और कानून की धाराओं में कुछ बदलाव भी हुए है. नए कानून को धरातल पर लाने में थानाध्यक्षों की भूमिका अहम होगी. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे में थानाध्यक्ष अपने -अपने थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से इस व्यवस्था पर ध्यान दें. एसडीपीओ ने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जानी है. रात्रि गश्ती पर विशेष ध्यान देंगे. एसडीपीओ ने कहा कि चोरी के मामले में पूर्व में दर्ज बदमाशों की सूची तैयार करेंगे. एसडीपीओ ने कहा कि थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें. सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे. प्रत्येक दिन अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाए. शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है. क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई. वही बैंक व भीड़ वाले इलाकों में गश्ती बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया. समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया. क्राइम मीटिंग में सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा, पाठामारी थानाध्यक्ष आंनद कुमार, सुखानी थानाध्यक्ष धर्मपाल, पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त, विशनपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार, आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version