करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत

थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के बधार में खेत की सिंचाई करने के लिए गए 30 वर्षीय किसान मनोज पासवान धारा प्रवाहित इलेक्ट्रिक मोटर की चपेट में आ गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 4:59 PM

राजपुर.

थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के बधार में खेत की सिंचाई करने के लिए गए 30 वर्षीय किसान मनोज पासवान धारा प्रवाहित इलेक्ट्रिक मोटर की चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही विश्वामित्र पासवान के पुत्र मनोज पासवान एवं इसके चचेरा भाई वीरेंद्र पासवान दोनों बधार में खेत की सिंचाई करने के लिए गये थे. खेत पर पहुंचते वक्त बिजली नहीं थी.इलेक्ट्रिक मोटर को चालू करने के लिए यह लोग सुरक्षा के लिए बने लोहे के बॉक्स को खोला तभी इसमें अचानक करंट आ गया. करेंट लगते ही वीरेंद्र झटका के साथ उससे दूर हो गया. तब तक मनोज पासवान इस लोहे के बॉक्स के संपर्क में आ गया. जिसमें धारा प्रवाहित होने से बुरी तरह से झुलस कर बेहोश हो गया. चचेरे भाई वीरेंद्र के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर खेत के आसपास कम कर रहे लोग दौड़कर खेत की तरफ पहुंचे. बेसुध मनोज को इलाज के लिए राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल जाते वक्त बीच रास्ते में ही इसकी मौत हो गयी. इसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. घटना के बाद भाजपा नेता सह पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह ने मृतक के परिजनों के घर पहुंच कर ढांढस देते हुए सरकार से उचित मुआवजा की मांग की है.

दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर पत्नी के साथ मारपीट, दो पर प्राथमिकी दर्ज : डुमरांव.

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव से दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. महिला ने बताया कि उनके पति द्वारा दहेज के रूप में नगद रुपये का मांग किया जा रहा है. जब महिला ने इस बात का विरोध की तो उनके पति गाली गलौज तथा मारपीट करने लगे. वहीं इस मामले में महिला के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाना में दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिला ने आरोप लगाया है कि वह अपने मर्जी से छतनवार गांव निवासी गोपाल यादव से शादी की थी शादी के कुछ दिनों तक दोनों का रिश्ता ठीक चला. फिर कुछ दिन बाद उनके पति ट्रैक्टर खरीदने के लिए दहेज में महिला से पांच लाख रुपये का मांग करने लगे. जब महिला ने पैसा देने से इनकार की तो उनके पति उनके साथ मारपीट करने लगे. तथा पत्नी से अलग रहे लगे. वहीं महिला किराये के मकान पर पुराना भोजपुर में रहने लगी. इसी बीच महिला के पति तथा उनके जीजा वहां पर आ कर गाली गलौज व मारपीट करने लगे तथा जबर्दस्ती महिला को मोटरसाइकिल पर बैठा कर अकालूपुर सड़क किनारे स्थित झाड़ियों में ले जाकर छेड़खानी की कोशिश करने लगे. वहीं इस मामला में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि महिला के लिखित शिकायत पर पति गोपाल यादव तथा जीजा बाबुधन यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version