Father Enright Cricket Tournament : एक्सएलआरआइ बीएमएचआर व एक्सएल ग्लाइडर्स ने जीता खिताब

जमशेदपुर . एक्सएलआरआइ में पिछले दो महीन से आयोजित फादर एनराइट क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हो गया. पुरुष वर्ग में एक्सएलआरआइ बीएमएचआर और महिला वर्ग में एक्सएल ग्लाइडर्स की टीम चैंपियन

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 10:04 PM

जमशेदपुर . एक्सएलआरआइ में पिछले दो महीन से आयोजित फादर एनराइट क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हो गया. पुरुष वर्ग में एक्सएलआरआइ बीएमएचआर और महिला वर्ग में एक्सएल ग्लाइडर्स की टीम चैंपियन बनी. पुरुष वर्ग के फाइनल में एक्सएलआरआइ बीएमएचआर की टीम ने विंटेज वॉरियर्स के 26 रनों से मात दी. ब्लैक पैंथर्स (केएफएमएस ) ने तीसरा स्थान हासिल किया. शानदार प्रदर्शन के लिए एक्सएलआरआइ बीएमएचआर के निखिल (60 रन) मैन ऑफ द मैच रहे. महिला वर्ग के फाइनल में एक्सएल ग्लाइडर्स की टीम ने एक्सएल स्ट्राइकर्स को 44 रन से हराया. इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए समरीन सिद्दीकी (43 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. महिला वर्ग में एक्सएल ग्लाइडर्स की सांची को टूर्नामेंट की सबसे मूल्यवान खिलाड़ी रहीं. पुरुष वर्ग में ललित सेजवाल ने सबसे अधिक छक्के, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता. उन्होंने चार पारियों में कुल 389 रन बनाए. इसमें 49 छक्के शामिल थे. टूर्नामेंट में सबसे अधिक कैच (11) लेने का खिताब विघ्नेश्वरन ने जीता. वहीं, बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड लोयोला एलुमनी एसोसिएशन के रोहित पॉलोस को दिया गया, जिन्होंने 14 विकेट चटकाए. टूर्नामेंट में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया. समापन के अवसर पर एक्सएलआरआइ की डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा ने कहा कि हर इंसान को कम से कम एक खेल ज़रूर खेलना चाहिए. इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version