राजगीऱ साफ सफाई आउटसोर्सिंग ठेकेदार मेसर्स दीपक कुमार शर्मा, साकिन लखमिनियां, वार्ड – 18 , बेगूसराय के खिलाफ राजगीर थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज कराया गया है. नगर परिषद द्वारा चार महीने में यह चौथा एफआईआर दर्ज कराया गया है. इसके पहले सहायक टैक्स दारोगा प्रमोद कुमार के खिलाफ दो और एलडीसी रवि कुमार के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराया जा चुका है. नगर परिषद के एपीएसडब्लूएमओ मनीष कुमार द्वारा यह एफआईआर दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष चन्द्रभानु ने एफआईआर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आउटसोर्सिंग ठेकेदार मेसर्स दीपक कुमार शर्मा साकिन लखमिनियां, वार्ड संख्या – 18 बेगूसराय पर राजगीर में डोर-टू-डोर साफ-सफाई हेतु निविदा प्राप्त करने में दस्तावेजों में छेड़-छाड़, जाल फरेबी और धोखाधड़ी किया गया है। डीएम शशांक शुभंकर द्वारा मामले की जांच उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित जिला निगरानी धावा दल से कराया गया है। जिला निगरानी धावा दल से प्राप्त जाँच प्रतिवेदन से स्पष्ट हुआ कि आउटसोर्सिंग संवेदक दीपक कुमार शर्मा द्वारा नगर परिषद् में डोर-टू-डोर साफ-सफाई हेतु निविदा लेने के लिए समर्पित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का भुगतान पुष्टि रसीद क्रमांक-एक से सात तक सही नहीं है। रसीद में क्यूआर कोड अलग से कॉपी-पेस्ट किया गया है. इससे स्पष्ट होता है कि आउटसोर्सिंग ठेकेदार दीपक कुमार शर्मा द्वारा डोर-टू-डोर साफ-सफाई हेतु निविदा प्राप्त करने के लिए दस्तावेजों में छेड़-छाड़ और जाल फरेबी किया गया है. डीएम के निर्देशानुसार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इस कृत्य के लिये आउटसोर्सिंग संवेदक दीपक कुमार शर्मा से स्पष्टीकरण पूछने के बाद उन पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. एफआईआर होने के बाद फर्म मेसर्स दीपक कुमार शर्मा को काली सूची में डालने की भी कार्रवाई होने का रास्ता साफ हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है