अवैध चिमनी संचालन को लेकर प्राथमिकी दर्ज

तेलमर थाना क्षेत्र के बेढ़ना में एक ईंट चिमनी- भट्ठा मालिक द्वारा खनन स्वामित्व का भुगतान व अन्य वांछित दस्तावेज उपलब्ध कराए बिना ईंट भट्ठा का संचालन करने को विभाग ने अवैध माना है .

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 3:47 PM
an image

बिहारशरीफ. तेलमर थाना क्षेत्र के बेढ़ना में एक ईंट चिमनी- भट्ठा मालिक द्वारा खनन स्वामित्व का भुगतान व अन्य वांछित दस्तावेज उपलब्ध कराए बिना ईंट भट्ठा का संचालन करने को विभाग ने अवैध माना है . इसे लेकर माइनिंग इंस्पेक्टर अलका कुमारी ने तेलमर थाना में एमएस नमन ईंट उद्योग के चिमनी मालिक महेश सिंह पर बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. खान निरीक्षक ने कहा है कि बेढ़ना मौजा में संचालित उक्त ईंट चिमनी मालिक को बकाया भुगतान तक संचालन रोकने का निर्देश दिया गया था . लेकिन इन्होंने कार्यालय आदेश नहीं मानते हुए अवैध रूप से ईंट निर्माण व बिक्री जारी रखा. इस वजह से बिहार खनिज समुदान नियमावली व सरकारी आदेश की अवहेलना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं खान निरीक्षक के इस तेवर से चिमनी संचालकों में हड़कंप मचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version