23 अप्रैल को होने वाली थी बेटी की शादी, अगलगी ने राख कर दिये पिता के सपने
बंजरिया थाना क्षेत्र के मोखलिसपुर गांव में सोमवार दोपहर में अचानक अगलगी की घटना घटी. इस घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर पूरी तरह राख हो गया.
बंजरिया. थाना क्षेत्र के मोखलिसपुर गांव में सोमवार दोपहर में अचानक अगलगी की घटना घटी. इस घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर पूरी तरह राख हो गया. घटना में छह बकरियों, मुर्गी की झुलसकर मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक घरों में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया. घटना में दो बाईक, तीन साइकिल, तीन सिलाई मशीन, आधा दर्जन बकरी, दो दर्जन से अधिक मुर्गी, फर्नीचर, बर्तन, कपड़ा, टीवी, आभूषण, नगदी सहित अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवारों में मोखलिसपुर वार्ड नं – 06 निवासी सबीर मियां, शमशुल मियां, कृष्णा महतो, अजी महतो, जोखू महतो व भुलावन महतो का गैर आवासीय व पार्वती देवी का आवासीय घर जलकर राख हो गया है. सीओ रोहन रंजन सिंह ने कहा घटना की सूचना मिली हैं. राजस्व अधिकारी के द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराया जाएगा.
घटना के बाद पीड़ित पार्वती देवी का रो – रोकर बुरा हाल है. हे भगवान बहुत ही मेहनती मजदूरी कर के एक – एक रुपये एकत्रित करके बेटा के विवाह में दे वे ला सामान खरीदने रहनी ह… सब सामान और सपना उ सब घरे में रहलक है उ हो सब जल गेल… अब बेटी के विवाह 23 अप्रैल के काइसे हो ई हे भगवान… कही कि एक बाइक भी दे वे ला खरीदने रहनी ह उ हो जल गेल बा…