सावधान…जून माह तक रहेगा अग्नि हीट वेव काल, चिन्हित किये गये 13 हॉट स्पॉट

मोतिहारी में गर्मी बढ़ने के साथ आग की घटनाओं में इजाफा होने लगा है. लगातार पछुआ हवा बह रही है,जिसकारण समस्याओं में वृद्धि हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 10:35 PM

मोतिहारी.गर्मी बढ़ने के साथ आग की घटनाओं में इजाफा होने लगा है. लगातार पछुआ हवा बह रही है,जिसकारण समस्याओं में वृद्धि हो रही है. ऐसे हालात में अगलगी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला अग्निशामालय विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. जून माह तक अग्नि प्रवण काल रहेगा,जिसको ध्यान में रखते हुए कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं. जिले में कुल 13 हॉट स्पॉट चिन्हित किये गये हैं जहां अग्निशमन दस्ते की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गांवों में चुल्हा जलाते समय पूरी सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,पछुआ हवा के दौरान चूल्हा नहीं जलाने पर जोर दिया गया है. सुबह 8 बजे से पहले व शाम सात बजे के बाद चूल्हा जलाने की हिदायत दी गयी है. फूंस व झोंपड़ियों में रहने वाले लोगों को पूरी सावधानी बरतने पर जोर दिया गया है. वहीं जिला अग्निशामालय पदाधिकारी तृप्ति सिंह का कहना है कि अगलगी घटनाओं में कमी लाने के लिए हर स्तर से पहल की जा रही है. मॉकड्रील के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है और कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. अभियान चलाकर हो रहा फायर ऑडिट विभाग ने अपनी सक्रियता तेज करते हुए पूरे जिले में फायर ऑडिट कर रहा है और लोगों को जागरूक कर रहा है. आग लगने के बाद कौन सा कदम उठायें, जिससे आग पर काबू पाया जा सके, इसकी जानकारी दी जा रही है. शहर से लेकर गांवों तक अभियान चल रहा है. मॉकड्रील का भी इस दौरान आयोजन किया जा रहा है. चिह्नित फायर हॉट स्पॉट अंचल कार्यालय सदर, लखौरा, हरसिद्धि प्रखंड, अरेराज, मेहसी, ढाका, घोड़ासहन, चिरैया, पकड़ीदयाल, मधुब, पताही, रक्सौल व रामगढ़वा के विभिन्न क्षेत्रों के इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है. सभी सामान जुटाने के बाद ही जलायें चूल्हा सभी सामान जुटाने के बाद ही गांवों में चुल्हा जलाने को कहा गया है,ताकि जलता हुुआ चूल्हा छोड़कर इधर उधर न जाना पड़े. जलता चूल्हा छोड़कर जाने से ही परेशानी बढ़ती है और आग लगने की संभावना बनी रहती है. आग लगने पर इन नंबरों पर दें सूचना- सदर-101,06252-232911,7485805980-81,6206724310,9122164242 रक्सौल- 101,06255-224900,7485805982-83,8757812019. अरेराज- 06258- 285041,7485805986-87,7903417021,9472616176 पकड़ीदयाल- 06259-283085,7485805990-91,9939442413 सिकरहाना- 06250- 299922,7485805988-89,8935971985 चकिया- 06257-243543,7485805984-85,6206724310,9122164242.

Next Article

Exit mobile version