Football : बरकासयाल, मुख्यालय, चरही और आम्रपाली की टीमें जीती

कथारा. कथारा में आयोजित पांच दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को क्षेत्रीय ग्राउंड में चार और स्वांग कोलियरी नेहरू ग्राउंड में एक मैच खेले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 11:54 PM

कथारा. कथारा में आयोजित पांच दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को क्षेत्रीय ग्राउंड में चार और स्वांग कोलियरी नेहरू ग्राउंड में एक मैच खेले गये. क्षेत्रीय ग्राउंड में हुए पहले मैच में बरकासयाल की टीम ने पिपरवार को 2-0 से शिकस्त दी. दूसरे मैच में मुख्यालय रांची ने मगध आम्रपाली को 2-0 से, तीसरे मैच में चरही ने बीएंडके को 2-0 से और चौथे मैच में आम्रपाली ने एनके को 5-0 से हराया. स्वांग ग्राउंड में कथारा और अरगड्डा के बीच हुआ मैच ड्रॉ रहा. मैचों में रेफरी की भूमिका आजादी सिल्वे, मेघलाल, नमन कुमार, योगेश हेंब्रम, एसके मुखर्जी, ज्ञानेश्वर महतो, प्रताप ठाकुर, संतोष कुमार ने निभायी. कॉमेंट्री पिंटू कुमार ने की. मौके पर राज्य स्तरीय खिलाड़ी मो जानी, क्रिकेटर अशोक कुमार, सुरेंद्र राम सहित कई लोग उपस्थित थे. क्षेत्र के एसओपी जयंत कुमार, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार विजेता टीमों के खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version