22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जावेद व अख्तारूल समेत चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन

कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद जावेद आजाद, एआइएमआइएम प्रत्याशी अख्तरुल ईमानसहित चार ने नामांकन पर्चा दाखिल किए.

जावेद व अख्तारूल समेत चार उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

किशनगंज

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जावेद आजाद, एआइएमआइएम पार्टी के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान, निर्दलीय प्रत्याशी छोटे छोटेलाल महतो, निर्दलीय प्रत्याशी विश्वनाथ टुडू ने बुधवार को लोकसभा आम निर्वाचन-2024 का नामांकन पर्चा दाखिल किया. समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की उपस्थिति में उनके कक्ष में नामांकन किया. नामांकन के दौरान सभी उम्मीदवारों के साथ उनके कार्यकर्ता मौजूद थे.

नामांकन के दौरान जिले के विभिन्न पदाधिकारीगण यथा मनोज कुमार रजक जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, परवीन जहां उप निर्वाचन पदाधिकारी, कुंदन कुमार जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी-सह जिला योजना पदाधिकारी-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रशाखा के साथ समाहरणालय के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे.

नामांकन के दौरान दिखी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन के छठे दिन समाहरणालय परिसर स्थित नामांकन स्थल के बाहर सुरक्षा के इंतजाम किये गए थे. नामांकन को लेकर समर्थकों की जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर स्थल के पास सुरक्षा पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई थी.

बुधवार को नामांकन के छठे दिन जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम के तहत समाहरणालय परिसर स्थित नामांकन स्थल के बाहर मजिस्ट्रेट में साथ पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे. समाहरणालय परिसर स्थित नामांकन स्थल में प्रवेश व निकासी के लिए अलग अलग द्वार बनाये गए है. नामांकन स्थल के आसपास सर्विस रोड सहित बस स्टैण्ड पर बैरिकेडिंग किए गए थे.

कुल पांच स्थानों पर बैरिकेडिंग किए गए थे और वाहनों को वहीं रोक दिया जा रहा था. एनएच सर्विस रोड में दो बैरिकेटिंग बनवाये गए थे. दोनो स्थानों पर मजिस्ट्रेट व अवर निरीक्षक स्तर के पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. एक बैरिकेटिंग डुमरिया ओवर ब्रिज के पास भी बनाया गया था. साथ ही स्थल से पांच सौ मीटर की दूरी पर भी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को लगाया गया था.

एसडीएम व एसडीपीओ सुरक्षा व्यवस्था की मोनेटरिंग कर रहे थे. वे लगातार अपने कनीय पुलिस अधिकारियों के सम्पर्क में थे. नामांकन को लेकर नामांकन स्थल के पास वाले चौक चौराहों में भी पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें