गांधी मैदान में राजधानी में तीन विधानसभा में बने 1203 बूथों के लिए 433 गाड़ियों को किया गया रवाना

फोटो है संवाददाता, पटना गांधी मैदान में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए तीन विधानसभा बांकीपुर, कुम्हरार, दीघा विधानसभा के लिए 433 गाड़ियों की जब्ती

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 7:15 PM

फोटो है संवाददाता, पटना गांधी मैदान में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए तीन विधानसभा बांकीपुर, कुम्हरार, दीघा विधानसभा के लिए 433 गाड़ियों की जब्ती की गयी. इन वाहनों से मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी व सुरक्षाबल की तैनाती के लिए बसों से रवाना किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दीघा विधानसभा में बनाये गये 438 मतदान केंद्रों के लिए 166 वाहनों को रात में रवाना कर दिया गया था. राजधानी के डीटीओ श्री प्रकाश ने बताया कि अंतिम चरण के लिए 433 वाहनों की जब्ती की गयी. जिसमें बसों 407 व निजी कारों की जब्ती की गयी है. गांधी मैदान से बांकीपुर, कुम्हरार, दीघा विधानसभा में कुल 1203 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. शुक्रवार को दोपहर के वक्त मतदान कर्मी अपने-अपने हाथों में इवीएम मशीन लेकर बसों में बैठ कर जा रहे थे. गांधी मैदान में बनाये गये नियंत्रण कक्ष से माइकिंग करके ड्राइवरों को निर्देश दिया जा रहा था. इसके अलावा वाहन चालकों को राेजाना गुजारा भत्ता के तौर पर 600 रुपया दिया जा रहा था. नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक सभी गाड़ियों को रवाना कर दिया गया. वहीं बची गाड़ियों को रात में छोड़ने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version