22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में सड़कों की बिछेगी जाल, आवागमन होगा सुगम

खगड़िया. गांव की सड़कें भी अब चकाचक होगी. पुराने/ जर्जर हो चुके सड़कों का पुर्ननिर्माण/ मरम्मतीकरण होगा. जहां जरूरत होगी, वहां नई सड़कों का भी निर्माण होगा. इतना ही नहीं

खगड़िया. गांव की सड़कें भी अब चकाचक होगी. पुराने/ जर्जर हो चुके सड़कों का पुर्ननिर्माण/ मरम्मतीकरण होगा. जहां जरूरत होगी, वहां नई सड़कों का भी निर्माण होगा. इतना ही नहीं सड़क टूटने पर 24 घंटे के भीतर उसका मरम्मती कराने की भी व्यवस्था होगी. जानकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए सड़कों की जाल बिछाने की योजना है. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल खगड़िया के कार्यपालक अभियंता विद्याभूषण कुमार ने बताया कि सातों प्रखंडों सौ ग्रामीण सड़कों का निर्माण तथा पुर्ननिर्माण कराया जायेगा, जिसके लिये डीपीआर तैयार किये जा रहे हैं. नई सड़क के निर्माण तथा पुराने सड़क के पुनर्निर्माण/उन्नयन/ नवीनीकरण में करोड़ों रुपये खर्च होंगे. बताया जाता है कि ग्रामीण सड़कों के नियमित एवं व्यवस्थित पुनर्निर्माण/उन्नयन/नवीनीकरण के लिये मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम को लागू किये जायेंगे. कैबिनेट से इस योजना को मंजूरी मिल चुकी है. 67 सड़कों का बन रहा डीपीआर ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण व कार्यक्रम के तहत जिले के सातों प्रखंडों में ऐसे 67 सड़कों का चयन किया गया है, जो 31 मार्च 2024 को पंच वर्षीय अनुरक्षण रो बाहर हो चुका है. चयनित किये गए इन सड़कों के पुनर्निर्माण/मजबूतीकरण/चौड़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है. डीपीआर स्वीकृति के बाद टेंडर निकाला जायेगा. ग्रामीण कार्य प्रमंडल खगड़िया के कार्यपालक अभियंता बताते हैं कि एक प्रखण्ड में सड़क पुर्ननिर्माण के लिए एक एजेंसी का चयन किया जायेगा. निर्माण कार्य की जिम्मेदारी उन्हें ही दी जाएगी जिनके पास सड़क निर्माण से संबंधित सभी यंत्र- संयंत्र (टूल्स एण्ड प्लांट्स) मौजूद रहेगा .सड़क टूटने की स्थिति में 24 घंटे के भीतर संवेदक को सड़क दुरुस्त करना होगा. अभी जिले में 90 किमी लम्बें कुल 67 जर्जर / टूटे हुए सड़क का पुनर्निर्माण कराया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहर की भांति ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी सुगम यातायात उपलब्ध करवाना है 34 नई सड़कों का होगा निर्माण ग्राम संपर्क योजना के तहत प्रखंडों में 34 नई सडकों का निर्माण कराया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि डीपीआर तैयार किया जा रहा है. इसकी स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा जायेगा. जानकारी के मुताबिक लोगों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए नई सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. विभागीय अपर मुख्य सचिव के द्वारा इसके लिये निर्देश जारी किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें