गायत्री शक्तिपीठ के निर्माण को लेकर भूमिपूजन
खूंटी. खूंटी जिले के एरेंडा गांव में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में शक्तिपीठ के निर्माण के लिए भूमिपूजन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गायत्री परिवार के
खूंटी.
खूंटी जिले के एरेंडा गांव में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में शक्तिपीठ के निर्माण के लिए भूमिपूजन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गायत्री परिवार के सदस्यों, स्थानीय नागरिकों और आध्यात्मिक गुरुओं ने सहभागिता निभायी. गायत्री परिवार के रांची जोन समन्वयक रामनरेश प्रसाद, सह समन्वयक प्रसून और उपजोन समन्वयक दयाशंकर प्रसाद ने अपने उदबोधन में बताया कि यह शक्तिपीठ न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होगा, बल्कि समाज में नैतिक मूल्यों और संस्कारों को पुनर्जीवित करने का माध्यम भी बनेगा. कार्यक्रम के दौरान मंत्रोच्चारण, यज्ञ और आध्यात्मिक प्रवचनों का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं में गिरीश जायसवाल ने सपत्नीक यजमानी की. इस अवसर पर देवेंद्र भगत, बालमुकुंद कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है