Loading election data...

गैस सिलिंडर फटने से लगी आग, चार घर जले

फोटो:3- आग से जले घर. कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरगांव के कतहपुर वार्ड संख्या नौ में रविवार की संध्या खाना बनाने के क्रम में गैस सिलिंडर

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 6:53 PM

फोटो:3- आग से जले घर. कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरगांव के कतहपुर वार्ड संख्या नौ में रविवार की संध्या खाना बनाने के क्रम में गैस सिलिंडर फटने से बगल में खड़ा एक व्यक्ति झुलस गया. वहीं सिलिंडर फटने से लगी आग ने देखते ही देखते चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया. अग्निपीड़ित परिवार से मिली जानकारी के अनुसार सिलिंडर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर ही ग्रामीण अगलगी स्थल पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन आग लगने से तब तक चार परिवारों के चार घर सहित घर में रखा अनाज, कपड़ा, बरतन सभी नष्ट हो चुके थे. अगलगी में 1.5 लाख की क्षति का अनुमान है. वहीं सिलिंडर फटने से झुलसे लगभग 60 वर्षीय कलानंद सिंह पिता स्व सिखचिल्ली सिंह को परिजनों ने पीएचसी लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थित सामान्य होने के कारण घर भेज दिया गया. वहीं अग्निपीड़ित परिवार ने सिलिंडर फटने से लगी आग की जानकारी सीओ कुर्साकांटा को दी. अग्निपीड़ित परिवार में कलानंद सिंह, जिवछ सिंह, छोटू सिंह व राजू सिंह शामिल थे. सिलिंडर फटने से लगी आग को लेकर सीओ आलोक कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी को अगलगी स्थल का निरीक्षण को लेकर भेजा गया है. राजस्व कर्मचारी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अग्निपीड़ित परिवार को आपदा राशि का भुगतान किया जायेगा.

———–

सेवानिवृत्ति के बाद अपने आप को समाज की मुख्यधारा से जोड़ें,

जिला पेंशनर समाज ने 19 बुजुर्गों को किया सम्मानित फोटो:4- सम्मानित होते सेवानिवृत कर्मी. अररिया. जिला पेंशनर समाज अररिया ने सोमवार को जिला पेंशनर समाज कार्यालय में स्वागत सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष मो मोहसिन ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन समाज के सचिव बसंत कुमार राय ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आयुक्त प्राण मोहन ठाकुर ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम राज मोहन झा शामिल हुए. इस मौके पर जिला के 19 बुजुर्गों व सेवानिवृत कर्मी को शॉल व माला पहनाकर देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एडीएम राज मोहन झा ने कहा कि आज हम, अपने आप को, आपके बीच आकर गौरांवित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा की आप के पास जीवन व कार्य का लंबा अनुभव है ऐसे में जरूरत है कि आपके अनुभव और कार्य को लेकर समाज के वंचित, दबे-कुचले व समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की मदद करें. अपने को कभी कमजोर नही समझें. इस मौके पर बड़ी संख्या में पेंशनर समाज के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version