11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Garhwa Crine News : रिश्वत ले रही प्राचार्या विद्यानीय को एसीबी ने पकड़ा

प्रतिनिधि, कांडी (गढ़वा). गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू उवि की प्रधानाध्यापिका विद्यानीय बाखला को एसीबी की टीम ने बुधवार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते

प्रतिनिधि, कांडी (गढ़वा). गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू उवि की प्रधानाध्यापिका विद्यानीय बाखला को एसीबी की टीम ने बुधवार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. उक्त विद्यालय के ही व्यावसायिक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है.

स्कूल के शिक्षक से सालाना 20 हजार रुपये रिश्वत मांगती थीं प्रधानाध्यापिका

एसीबी की ओर से बताया गया कि व्यावसायिक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार वर्ष 2019 से कार्यरत हैं. वह ‘मास वेंचर प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से एक एनजीओ भी चलाते हैं. धर्मेंद्र का आरोप था कि प्रधानाध्यापिका उनसे प्रति वर्ष 20 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांगती हैं. घूस नहीं देने पर प्रधानाध्यापिका उन्हें विद्यालय से हटवाने की धमकी देती हैं. साथ ही उनकी मासिक उपस्थिति पर हस्ताक्षर भी नहीं करती हैं. धर्मेंद्र ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. सत्यापन के दौरान शिक्षक का आरोप सही पाया गया. इसके बाद एसीबी ने बुधवार को धर्मेंद्र कुमार को पांच हजार रुपये देकर प्रधानाध्यापिका विद्यानीय के पास भेजा. जैसे ही प्रधानाध्यापिका ने रिश्वत के रुपये लिये, पहले से घात लगाये बैठी एसीबी की टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें