19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा-रायपुर एनएच-343 जर्जर, सड़क पर बड़े गड्ढे

गढ़वा-रायपुर एनएच-343 जर्जर, सड़क पर बड़े गड्ढे

गढ़वा-अंबिकापुर एनएच-343 पर गढ़वा से गोदरमाना के बीच कुल आठ पुल स्थित है. इन सभी पुलों पर सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गयी है. कुछ बड़े गड्ढे ज्यादा खतरनाक हैं. यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इनमें अन्नराज नावाडीह पुल, खरडीहा अरबोरवा पुल, रंका बाजार पुल, सरका लोहवा पुल, हुरदाग पुल, बुढ़ापरास पुल, खरसोइया नदी पुल व भंवरी पुल शामिल हैं. इन पुलों तथा इनके आगे-पीछे की सड़क बुरी तरह टूट गयी है. औसड़क के गड्ढों को बचाने में कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये हैं. भंवरी पुल के पास एनएच पर कई बड़े हादसे हो चुके हैं. यहां बस और टेंपो की टक्कर में कई लोगों की मौत हुई है. इसी तरह अन्य पुलों के पास बने गड्ढे में अनियंत्रित होकर बाइक चालक तथा टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार एनएच पर भारी वाहनों को चलने से टूटी सड़क धंस जाती है. इस तरह धीरे-धीरे सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गयी है. यदि इन गड्ढों को तत्काल भरा नहीं जाता है, तो दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें