लातेहार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी

जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में यादव कला जत्था के कलाकारों ने लातेहार प्रखंड के नेवाड़ी गांव में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 3:37 PM

लातेहार. जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में यादव कला जत्था के कलाकारों ने लातेहार प्रखंड के नेवाड़ी गांव में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. नागेश्वर यादव सहित कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के माध्यम से ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों व अंधविश्वास से दूर रहने का अपील की. साथ ही मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, फूलों झानो आशीर्वाद योजना, पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री हरित योजना आदि की जानकारी दी. कार्यक्रम में रीना देवी, रीता देवी, संगीता देवी व एतवा ने भाग लिया. वहीं स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सदर प्रखंड के नावागढ़ व सलैया ग्राम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version